See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-20 21:38:17

सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न

सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। बसंती देवी डिग्री कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन उत्साहपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर डीएन डिग्री कॉलेज के संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर हरिदत्त शर्मा, प्रबंध समिति के सचिव राजकुमार सिंह एडवोकेट, कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर ममता श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम में अशना और चंचल रानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं स्वयंसेविका नेहा ने एक सुंदर गीत गाकर सभी का मन मोहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नेम कुमार ने शिविर की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। प्रोफेसर हरिदत्त शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने शिविर में जो कुछ सीखा है, उसे अपने जीवन में लागू करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें।


कॉलेज सचिव राजकुमार सिंह एडवोकेट ने स्वयंसेविकाओं के कार्यों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में जेएस पीजी कॉलेज सिकंदराबाद के शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर वरुण त्यागी ने भी अपने विचार साझा किए और स्वयंसेविकाओं को प्रेरित किया।


कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर ममता श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह रावत सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।