See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-20 21:17:59

सर्वजन आकांक्षाओं की पूर्ति वाला जन उपयोगी बजट – अनिल देशभक्त

सर्वजन आकांक्षाओं की पूर्ति वाला जन उपयोगी बजट – अनिल देशभक्त

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर में योगी सरकार का 8 लाख करोड़ से अधिक का 9वां जनकल्याणकारी बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे समाज के सभी वर्गों के हित में शानदार बजट बताया जा रहा है। इस बजट में 58 निकायों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए आर्थिक सहायता दी गई है, 4 नए एक्सप्रेस हाईवे की योजना बनाई गई है और टेक्सटाइल पार्क के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।


हर जिले में श्रमिक कैंटीन की स्थापना, मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर का विकास, पावर लूम उद्योग को बढ़ावा, 92 हजार नई नौकरियां, मेधावी छात्रों को नि:शुल्क स्कूटी योजना, कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा, नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, प्रदेश भर में सोलर पंप और सिंचाई परियोजनाओं का विकास, चीनी मिलों के विस्तार, माध्यमिक शिक्षा में सुधार, उच्च शिक्षा के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान, लखनऊ उच्च न्यायालय का विस्तार, विंध्य एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार जैसी योजनाएं शामिल की गई हैं।


डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना और पूरे प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से खुशहाली आएगी। इस बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों का सर्वहितकारी बजट बताया जा रहा है, जो गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, युवा और महिलाओं के विकास के प्रति समर्पित है। उद्योग, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा देने वाला यह बजट प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।