See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-20 21:10:10

मेरठ परिक्षेत्र में डीआईजी की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित

मेरठ परिक्षेत्र में डीआईजी की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

मेरठ। मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय में दिनांक 20 फरवरी 2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, श्री कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभिन्न अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई। "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत अभियोजन विभाग और मॉनिटरिंग सेल को समन्वय स्थापित कर दोषियों को शीघ्र और अधिकतम सजा दिलाने के निर्देश दिए गए। "ऑपरेशन शस्त्र" के अंतर्गत शस्त्र दुकानों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने और शासनादेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया। "ऑपरेशन पहचान" को लगातार जारी रखते हुए अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।


"ऑपरेशन विवेचना" के अंतर्गत सभी लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन कर नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।  एक माह से अधिक लंबित विवेचनाओं पर क्षेत्राधिकारी, दो माह से अधिक होने पर अपर पुलिस अधीक्षक और तीन माह से अधिक होने पर पुलिस अधीक्षक को स्वतः संज्ञान लेने को कहा गया। संगठित अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए नए कानूनों के तहत कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए।


गौ-तस्करी और गौ-वध के मामलों में संलिप्त अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। गौ-वंश की सुरक्षा के लिए राजमार्गों पर विशेष ध्यान देने और संबंधित विभागों के समन्वय से गौशालाओं में पशुओं को भेजने के निर्देश दिए गए। अवैध शराब, खनन और भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही करने और जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए।


वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चेकिंग अभियान तेज करने, चोरी हुए वाहनों का शीघ्र अनावरण करने और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने पर जोर दिया गया। हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ-तस्करी, वाहन चोरी और मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने और उनकी संपत्ति जब्तीकरण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए।


आगामी शिवरात्रि, होली, नवरात्र, ईद आदि त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने को कहा गया। बाजारों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग व्यवस्था, यातायात डायवर्जन, बैरिकेटिंग और फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। धर्मगुरुओं के साथ समन्वय स्थापित कर त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने पर जोर दिया गया।


सोशल मीडिया की सतत निगरानी के निर्देश देते हुए कहा गया कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या भ्रामक सूचना के प्रसार पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और उसका तत्काल खंडन किया जाए। इसके अतिरिक्त, पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अधिकतम गिरफ्तारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।


बैठक में डीआईजी मेरठ ने जनपद प्रभारियों को अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ठोस रणनीति अपनाने को कहा। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराधों में संलिप्त अपराधियों पर एचएस, गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। मासिक अपराध समीक्षा बैठक में सभी जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे और अपराधों पर नियंत्रण के लिए विस्तृत चर्चा की गई।