See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-18 22:49:59

वीएमसी ने जारी की नेशनल एडमिशन टेस्ट (NAT) की तारीख

वीएमसी ने जारी की नेशनल एडमिशन टेस्ट (NAT) की तारीख

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी), जो देश का एक प्रमुख कोचिंग संस्थान है और जेईई (मेन और एडवांस), नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में माहिर है, ने अपने फ्लैगशिप टेस्ट यानी नेशनल एडमिशन टेस्ट (NAT) की तारीख घोषित की है। यह टेस्ट 2, 16, 22, 23, 29 और 30 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।


वीएमसी का उद्देश्य इस टेस्ट के माध्यम से छात्रों को एडमिशन और स्कॉलरशिप के अवसर प्रदान करना है। यह परीक्षा कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए है, जिन्हें विद्यमंदिर क्लासेज के विभिन्न प्रोग्राम्स में दाखिला और 100% तक की स्कॉलरशिप प्राप्त करने का मौका मिलेगा।


यह टेस्ट छात्रों को जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेगा। साथ ही, छात्रों को मेंटॉरशिप और मोटिवेशनल सेशंस, नि:शुल्क डाउट रिज़ॉल्यूशन, अकादमिक सहायता, शोधित और वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया ई-स्टडी मैटेरियल और असीमित मॉक टेस्ट जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।


वीएमसी के सह-संस्थापक श्री बृज मोहन ने कहा, “हमारे छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे शिक्षण पद्धति की सफलता को साबित करता है। हमारे अनुभवी फैकल्टी सदस्य छात्रों को जेईई और नीट जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार करते हैं।”


वीएमसी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान की मजबूत नींव देना और उन्हें योग्य डॉक्टरों और इंजीनियरों के रूप में तैयार करना है। यह टेस्ट उन छात्रों के लिए है जो देश के शीर्ष इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में अध्ययन करना चाहते हैं।


NAT के लिए रजिस्ट्रेशन करने और अधिक जानकारी के लिए www.vidyamandir.com पर जाएं।