See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-18 22:46:21

औरंगाबाद में दबंग भूमाफियाओं की मनमानी, प्रशासन की सख्ती का कोई असर नहीं

औरंगाबाद में दबंग भूमाफियाओं की मनमानी, प्रशासन की सख्ती का कोई असर नहीं

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद। औरंगाबाद में भूमाफियाओं की मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को मिल रोड पर एक अवैध निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया। इस बारे में शिकायत मिलने पर एसडीएम सदर नवीन कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजस्व लेखपाल, नगर पंचायत और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेजकर निर्माण कार्य को रुकवाया।


यह वही स्थान है जहां दो दिन पहले भी एसडीएम ने अवैध निर्माण को रुकवाया था, लेकिन भूमाफियाओं ने प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद काम फिर से शुरू कर दिया। नगर पंचायत की ज़मीन पर रविवार को अवैध निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जिसकी शिकायत भीम आर्मी नेता शाकिर मेवाती ने अधिशासी अधिकारी से की थी। लेकिन कोई सुनवाई न होने पर उन्होंने एसडीएम से मामले की शिकायत की।


एसडीएम ने पुलिस और नगर पंचायत की टीम को मौके पर भेजकर निर्माण कार्य रुकवाया। हालांकि, मंगलवार को पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिस पर शाकिर मेवाती ने फिर से शिकायत की। इस बार एसडीएम ने नगर पंचायत के लिपिक किशोरी लाल और लेखपाल उमेश वर्मा को पुलिस के साथ भेजकर कार्य को रुकवाया।


भूमाफियाओं की लगातार अवैध गतिविधियों पर प्रशासन की सख्ती का असर नजर नहीं आ रहा है, जिससे यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा है।