See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-18 22:44:46

रामघाट में महाशिवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

रामघाट में महाशिवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

बुलंदशहर। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर तहसील डिबाई के अंतर्गत ग्राम रामघाट स्थित गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालु जल भरने के लिए पहुंचते हैं। इस अवसर को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में गंगा घाट पर व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


बैठक में बताया गया कि रामघाट पर अलीगढ़, अतरौली, मथुरा सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा जल भरने आते हैं। इस भारी भीड़ को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए घाट पर आने-जाने के लिए अलग-अलग पुल बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने इन पुलों पर दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। रूट प्लान की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि वाहनों को केवल चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराया जाए और पार्किंग क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए


उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन की योजना भी बनाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि रामघाट की ओर कांवड़ियों के अतिरिक्त किसी अन्य वाहन का प्रवेश न हो, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाए जाएं। डायवर्जन पॉइंट्स पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।


गंगा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए गहरे पानी में जाने से रोकने हेतु बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए चेतावनी संकेतक भी लगाए जाएं। इसके अलावा, गोताखोरों और नावों की तैनाती, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षित और कवर वाले चेंजिंग रूम तैयार कराने को कहा गया।


जिलाधिकारी ने स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी विशेष निर्देश दिए। बीडीओ को सफाईकर्मियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार तय करने को कहा गया ताकि मेले के दौरान सफाई व्यवस्था बनी रहे। साथ ही, पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकर और पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।


स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि गंगा घाट और प्रमुख स्थलों पर स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएं। इन कैंपों में स्वास्थ्य टीम की तैनाती, आवश्यक जीवनरक्षक दवाएं और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पीडब्ल्यूडी विभाग को कांवड़ मार्ग की सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया।


विद्युत व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया गया कि सड़कों और घाट पर लगे बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित किया जाए। जर्जर तारों की मरम्मत और आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए। खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया कि भंडारों और खाने-पीने की दुकानों की नियमित जांच की जाए ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ मिल सकें। रास्ते में स्थित ढाबों पर खाद्य पदार्थों के रेट एक समान रखने के भी निर्देश दिए गए।


जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि संभवतः 22 फरवरी से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा, इसलिए आज ही स्थलीय निरीक्षण कर शेष व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं।


बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार, एसपी देहात श्री रोहित मिश्रा, सीएमओ, उप जिलाधिकारी डिबाई, सीओ डिबाई सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।