See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-18 05:04:03

थाना हाफिजपुर व एएनटीएफ मेरठ की संयुक्त पुलिस टीम ने 02 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार

Dayanand Kumar


हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर व एएनटीएफ मेरठ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों धर्मवीर उर्फ बिन्दर पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खानपुर कलां थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा हाल पता-कोट मोहल्ला धानक बस्ती थाना शहर जनपद सोनीपत हरियाणा,सफेद सिंह पुत्र रण सिंह निवासी ग्राम भटगांव थाना सदर सोनीपत जनपद सोनीपत हरियाणा को थाना हाफिजपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 08 कुन्तल 01 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 04 करोड रुपये), नकदी, 03 मोबाइल, दस्तावेज व तस्करी में प्रयुक्त कैंटर बरामद हुई है। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।