See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-17 22:41:17

बहन की डोली उठने से पहले भाई की मौत, खुशियों के घर में पसरा मातम

बहन की डोली उठने से पहले भाई की मौत, खुशियों के घर में पसरा मातम

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

प्रयागराज (संजीत कुमार उपाध्याय)। एक दुःखद हादसे में स्नानार्थियों की गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत हो गई, जिसके बाद जिस घर में कल बहन की शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां मातम छा गया।


मिली जानकारी के अनुसार, बारा थानांतर्गत नीबी गांव निवासी आशीष कुमार विश्वकर्मा (20) अपनी बहन की शादी के लिए जसरा बाजार से खोवा लेने गए थे। खोवा लेकर वापस आते समय उमापुर टोल प्लाजा के पास, स्नानार्थियों से भरी एक बोलेरा गाड़ी जो मध्यप्रदेश से संगम प्रयागराज जा रही थी, ने आशीष को टक्कर मार दी। इस हादसे में आशीष की मौके पर ही मौत हो गई।


आशीष की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया। घर में जहां कल बहन की शादी के लिए बारात आनी थी, वहीं अब शोक का माहौल बन गया। चारों ओर रोने की आवाज़ें गूंज रही थीं और परिजन सदमे में थे।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं गाड़ी को भी अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।