See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-26 12:41:29

युवा कांग्रेस ने अडानी पर लगे आरोपों को लेकर किया प्रदर्शन

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में मोदी सरकार को ‘युवा विरोधी-अडानी हितैषी’ करार दिया

नई दिल्ली । युवा कांग्रेस ने आज यहा उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी जब तक एक हैं तब तक ही ‘सेफ’ हैं। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में मोदी सरकार को ‘युवा विरोधी-अडानी हितैषी’ करार दिया और सरकार के खिलाफ जंतर मंतर पर भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में देश के विभिन्न हिस्सों से आये युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरुण पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री चिब ने प्रर्दशनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका ने गौतम अडानी के घोटालों के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकाला है लेकिन श्री मोदी अपने मित्र पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इस मजबूरी की वजह पूछी और कहा कि श्री मोदी अपने मित्र अडानी को बचा रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मोदी और अडानी 'एक हैं तो सेफ हैं। श्री चिब ने यह भी कहा कि श्री मोदी और भाजपा के लोग कहते हैं एक है तो 'सेफ' है, लेकिन ‘सेफ’ सिर्फ एक ही आदमी है और वह श्री मोदी के मित्र उद्योगपति अडानी‌‌ हैं। श्री मोदी का काम सिर्फ अडानी को मुनाफा दिलाना है जबकि देश के युवा आज केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कहा देश में मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जाता है और अडानी 2,000 करोड़ का घोटाला कर के बाहर घूम रहे हैं। क्योंकि श्री मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं। अमेरिका की जांच में कहा गया है कि अडानी ने भारत और अमेरिका में अपराध किया है लेकिन भारत में अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।