See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-17 21:19:18

ऑपरेशन मुस्कान: थाना गुलावठी पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को परिजनों तक पहुँचाया

ऑपरेशन मुस्कान: थाना गुलावठी पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को परिजनों तक पहुँचाया

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (सचिन शर्मा)। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना गुलावठी पुलिस ने 16 फरवरी 2025 को एक गुमशुदा बच्चे को सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाया। गस्त के दौरान पुलिस को एक बच्चा अकेले घूमते हुए मिला, जो थाना शिकारपुर क्षेत्र से भटक कर थाना गुलावठी क्षेत्र में आ गया था।


पुलिस ने बच्चे के परिजनों की खोज में जुटकर उसे उनके सुपुर्द किया। परिजनों को बच्चे के सुपुर्द होने पर उन्होंने थाना गुलावठी पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनकी सराहना की।


इस अभियान में पुलिस टीम के सदस्य प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सुनिता मलिक, उ0नि0 यू0टी0 सौरभ कुमार और म0का0 सुधा नोटियाल शामिल थे।