See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-17 21:14:38

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से की अहम मांग

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से की अहम मांग

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की एक महत्वपूर्ण बैठक 17 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने की, जिसमें किसानों की समस्याओं और उनकी प्रमुख मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की खेती घाटे का सौदा बन चुकी है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल, गेहूं 3000 रुपये प्रति कुंतल, बाजरा और मक्का 3500 रुपये प्रति कुंतल, अरहर, मूंग, चना और मसूर का भाव 8000 रुपये प्रति कुंतल तथा धान का समर्थन मूल्य 5000 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि फसलों का उचित मूल्य नहीं मिला, तो किसानों की स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी।


किसानों की आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने सरकार से संपूर्ण किसान कर्ज माफ करने की मांग की। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति तिमाही करने का प्रस्ताव रखा, ताकि किसानों को राहत मिल सके और वे अपनी खेती में सुधार कर सकें।


बैठक में उन्होंने देश की रक्षा करने वाले जवानों और पुलिसकर्मियों को पेंशन का लाभ देने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि होमगार्ड, पीआरडी और अन्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को भी 10,000 रुपये मासिक पेंशन दी जानी चाहिए, जिससे वे अपने भविष्य को लेकर निश्चिंत हो सकें।


पत्रकारों के हितों को लेकर भी बैठक में गंभीर चर्चा की गई। यूनियन ने मांग की कि रजिस्टर्ड पत्रकारों को 20,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाए और पत्रकारों पर होने वाले हमलों को लेकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ की सुरक्षा की जा सके।


बैठक में ठाकुर सुनील सिंह, विष्णु दत्त त्यागी, बंटी सिंह लोधी, सुमित जादौन खेड़ा, अफजाल, रवि सोलंकी और राजेश उपाध्याय सहित कई अन्य पदाधिकारी और किसान उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी ने एकजुट होकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने और जरूरत पड़ने पर आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया।