See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-17 20:40:58

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिलाधिकारी ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिलाधिकारी ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को नकलविहीन, शुचिता और सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्रुति ने सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर में बनाए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए स्थापित कंप्यूटर टेबल पर उपलब्ध जानकारी की विस्तार से समीक्षा की।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक टेबल पर परीक्षा केंद्रों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां स्पष्ट रूप से दर्ज होनी चाहिए। इसमें प्रत्येक केंद्र पर परीक्षा कक्षों की संख्या, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की सूची सहित अन्य आवश्यक सूचनाएं शामिल होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे निरंतर संचालित रहें और किसी भी परिस्थिति में कैमरों का संचालन बाधित न हो।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का बाहरी निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर हर समय सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाए। साथ ही, कैमरों का बैकअप सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर रिकॉर्डिंग को देखा जा सके।


निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात रोहित मिश्र और जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने परीक्षा को पूरी पारदर्शिता और कड़ी निगरानी के साथ संपन्न कराने की तैयारियों के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी।


जिलाधिकारी श्रुति ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नकलमुक्त परीक्षा कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।