See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-17 20:34:48

के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में प्रथम वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में प्रथम वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद, बुलंदशहर। के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी का प्रथम वार्षिकोत्सव रविवार को हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, उपाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा और जिला युवा जिलाध्यक्ष दिवाकर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्पार्चन कर किया। स्कूल प्रबंधन समिति ने अतिथियों का माल्यार्पण और बुके भेंट कर स्वागत किया। बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में एक सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसने माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।


छोटे बच्चों ने रंगारंग नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने भव्य नाटक 'महाकुंभ' का सजीव मंचन कर दर्शकों को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ वाहवाही करने पर मजबूर कर दिया। पंजाबी भांगड़ा और विभिन्न नृत्य-नाटिकाओं की प्रस्तुतियों को भी दर्शकों ने खूब सराहा।


इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


विद्यालय की प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को और भव्य बनाने का आश्वासन दिया। वहीं, स्कूल प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।