See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 20:18:25

भारतीय किसान यूनियन भूमिपुत्र ने उठाई गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज

भारतीय किसान यूनियन भूमिपुत्र ने उठाई गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

जहांगीरपुर (सुहैल खान)। भारतीय किसान यूनियन भूमिपुत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने गरीब, किसान और मजदूरों के हक में आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया है। जेवर तहसील के कस्बा जहांगीरपुर में 16 फरवरी 2025 को संगठन के विस्तार के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश महासचिव सुहैल खान, प्रदेश संगठन मंत्री केशव अग्रवाल और जहांगीरपुर की टीम के सहयोग से किया गया।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने संगठन का विस्तार करते हुए ठाकुर भानु प्रताप उर्फ फौजी को प्रदेश महासचिव सैनिक प्रकोष्ठ के पद पर मनोनीत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भूमिपुत्र किसानों, मजदूरों और गरीबों की आवाज को मजबूती से उठाएगा और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आनंद नागर, चेरी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक, ने एक गरीब परिवार की लड़की की शादी के लिए 31 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देकर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया।


इस आयोजन में एम.एफ. कुरैशी, नियाज़ मोहम्मद, शोएब अंसारी, असपाक, जीतू चौहान, फुरकान, गोपीचंद अग्रवाल, संजय मीणा एडवोकेट, महिपाल प्रजापति, बॉबी ठाकुर, गोपाल मीणा, नरेंद्र सिंह, मनोज, जसवंत सिंह, रोहित, हिमांशु, ओमपाल, छत्रपाल तारा, सिंह रविंद्र सिंह, वसीम, हासिम सलमानी, कासिम सलमानी, मुकिम, मातीन, आकाश भारद्वाज, भीम मीणा, कपिल मीणा, महेंद्र मीणा, लाखा ठाकुर, राजीव एडवोकेट, रामेश चंद राही, जगदीश प्रधान, रज़ी अंसारी और हाजी हारून सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।