See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 20:03:06

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय विकास कार्यों का शिलान्यास

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय विकास कार्यों का शिलान्यास

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

सिकंदराबाद (हितेश शर्मा)। दिनांक 14 फरवरी 2025 को विधानसभा सिकंदराबाद के ग्राम जैतपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लक्ष्मीराज सिंह उपस्थित रहे।


शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में आवश्यक विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है।


उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत स्कूलों में शुद्ध पेयजल, बालक-बालिकाओं के लिए अलग शौचालय, स्मार्ट कक्षाएं, कुर्सी-मेज़, खेल के मैदान, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और आर्ट रूम जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। विधायक ने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए संसाधनों की उपलब्धता आवश्यक है और सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।


कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा ककोड़ मंडल अध्यक्ष ललित भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष भाटी, प्रधान गजराज सिंह, मास्टर थान सिंह, महेश शर्मा, अरुण प्रजापति, धर्मेंद्र भाटी, सनी ठाकुर सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने विद्यालय में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और विधायक लक्ष्मीराज सिंह का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर बच्चों और ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा। विधायक ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने और अभिभावकों को बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए प्रेरित किया।