See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 20:01:11

पुलवामा हमले की छठी बरसी पर राष्ट्र जागृति मंच ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च

पुलवामा हमले की छठी बरसी पर राष्ट्र जागृति मंच ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। राष्ट्र जागृति मंच बुलंदशहर की टीम ने पुलवामा हमले की छठी बरसी पर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच के अध्यक्ष अरुण हिंदू के निर्देशानुसार, 14 फरवरी को मलका पार्क से शहीद स्मारक काला आम तक कैंडल मार्च निकाला गया।


यह कैंडल मार्च शहीद जवानों के बलिदान को याद करने और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया। मार्च में शामिल सभी लोगों ने शहीदों की तस्वीरें अपने हाथों में लेकर उन्हें नमन किया।


इस मौके पर राष्ट्र जागृति मंच के युवाओं ने कहा कि, "हम युवा पाश्चात्य संस्कृति के फूहड़ पर्व वैलेंटाइन डे को नहीं मनाते, बल्कि इस दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हैं और गर्व महसूस करते हैं। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले इन वीरों का बलिदान हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।"


इस कार्यक्रम में आकाश सक्सेना, पवन कश्यप, दीपक ठाकुर, रवि पंडित, टिंकू लोधी, भुवनेश चौधरी, मयंक वर्मा, वैभव शर्मा, लकी प्रजापति सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।


कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया और शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।