See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 20:00:26

पुलवामा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि, ईको फिल्म प्रोडक्शन ने बनाया शहीद स्मारक

पुलवामा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि, ईको फिल्म प्रोडक्शन ने बनाया शहीद स्मारक

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

खुर्जा (अंकित पंडित)। ईको फिल्म प्रोडक्शन के तत्वावधान में पुलवामा शहीदों को समर्पित संगीतमय कार्यक्रम "एक शाम शहीदों के नाम" का आयोजन एस.एम.जे.ई.सी. इंटर कॉलेज तिराहा पर किया गया। इस अवसर पर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में बनाए गए शहीद स्मारक का अनावरण किया गया।


14 फरवरी 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक जी की टीम के सदस्य राम अवतार सिंह, सुरेश शर्मा, बब्बू प्रधान, चेयरमैन अंजना सिंघल, एडवोकेट रंजना सिंह, राहुल सिंह, मधु कुमार सिंह राणा, नवीन राजपूत और राम दिवाकर ने संयुक्त रूप से स्मारक का अनावरण किया। सभी अतिथियों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर वीर जवानों के बलिदान को नमन किया।


ईको फिल्म प्रोडक्शन के चेयरमैन विपिन सिसोदिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर प्रताप सिंह धनौलिया ने किया। इस मौके पर देशभक्ति गीतों और कविताओं के माध्यम से शहीदों को याद किया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया।


कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा, साधना अग्रवाल, शाकुल तायल, अभिषेक गोस्वामी, निमेश चौधरी, गौरव शर्मा, पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा, इनर व्हील मंजरी क्लब, मधु मंजरी क्लब, आईवीएफ संस्था, न्याय मानव अधिकार भ्रष्टाचार निवारण खुर्जा, ध्रुव लाडला, मेघदंत शास्त्री, उर्वशी शर्मा, नेत्रपाल सोलंकी, सरवचन चौधरी, चेतन नटराज, सोनू पंडित, सचित गोविल, राजीव रावत, टीटू सरदार और राममूर्ति इंटर कॉलेज के बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


कार्यक्रम में राममूर्ति इंटर कॉलेज के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और कविताओं की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा।