See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 19:59:35

पशु व्यापारियों से 15.72 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

पशु व्यापारियों से 15.72 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

पहासू (अंकित पंडित)। पहासू थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। पशु व्यापारी ऑल्टो कार में सवार होकर गंगा पार जिनामई पेंठ में खरीदारी के लिए जा रहे थे, तभी भैयापुर और सारंगपुर के बीच नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें पिस्टल की नोक पर रोक लिया और 15 लाख 72 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश बाइक पर सवार थे और नकाब से चेहरा ढका हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तेजी से मौके से फरार हो गए।


पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।


व्यापारियों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।