See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 19:48:46

जाम को लेकर कोतवाली प्रभारी का सख्त एक्शन, चार ऑटो सीज, 10 वाहनों के चालान

जाम को लेकर कोतवाली प्रभारी का सख्त एक्शन, चार ऑटो सीज, 10 वाहनों के चालान

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर में लगातार बढ़ते जाम और यातायात अव्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक के नेतृत्व में शुक्रवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बिना परमिट संचालित चार ऑटो रिक्शा सीज कर दिए गए और 10 दोपहिया वाहनों के चालान काटे गए।


यह अभियान शहीद स्मारक क्षेत्र में चलाया गया, जहां कई ऐसे ई-रिक्शा भी पकड़े गए, जो दूसरे जनपदों के परमिट पर नगर में संचालन कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई वाहन चालक पुलिस को देखकर अपने वाहन मोड़कर भागते नजर आए।


पिछले कई दिनों से नगर में जाम की स्थिति बनी हुई थी, जिससे आमजन को भारी परेशानी हो रही थी। इसी समस्या को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और लोगों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी। कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की कि वे हेलमेट पहनकर और जरूरी दस्तावेज साथ रखकर ही वाहन चलाएं।


उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विशेष चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि नगर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और आमजन को जाम की समस्या से राहत मिल सके।