See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 19:47:54

तेज रफ्तार वैगन-आर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल

तेज रफ्तार वैगन-आर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना एक बार फिर हादसे का कारण बन गया। थाना कपूरपुर के निकट ग्राम छज्जपुर निवासी कपिल बुलंदशहर से लौटते समय एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। जिंदल फैक्ट्री के पास रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार वैगन-आर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही कपिल सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई। उन्हें मेरठ के एक अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां वे कोमा में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।


कपिल के पिता ईश्वरचंद ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क पर रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।