See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 19:43:39

अवैध वसूली को लेकर भाकियू महाशक्ति का प्रदर्शन, जेई को सौंपा ज्ञापन

अवैध वसूली को लेकर भाकियू महाशक्ति का प्रदर्शन, जेई को सौंपा ज्ञापन

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

औरंगाबाद (सैय्यद मजहर)। किसानों से अवैध वसूली के मामले में भाकियू महाशक्ति के पदाधिकारियों का आक्रोश फूट पड़ा। लाइनमैनों द्वारा 6000 रुपये की जबरन वसूली को लेकर आज किसानों ने जाडोल बिजलीघर पर प्रदर्शन किया और जेई को ज्ञापन सौंपकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


भाकियू महाशक्ति के जिलाध्यक्ष सुनील लोधी ने बताया कि जाडोल बिजलीघर के लाइनमैनों ने शेखूपुर गांव के किसान चंद्रभान को डरा-धमकाकर 6000 रुपये की अवैध वसूली की। किसान को जेल भेजने की धमकी दी गई, जिससे वह बेहद डर गया। जब मामले की जानकारी संगठन को मिली, तो भाकियू महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।


प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर दोषी लाइनमैनों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह, पहलवान, नरोत्तम, बिजेंद्र सिंह लोधी, सोनी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने एक स्वर में प्रशासन से अपील की कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर किसानों को न्याय दिलाया जाए।