See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 19:41:52

बुलंदशहर महिला सेल की पहल से जुड़ रहे टूटे रिश्ते, हर ओर हो रही सराहना

बुलंदशहर महिला सेल की पहल से जुड़ रहे टूटे रिश्ते, हर ओर हो रही सराहना

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बदलते समाज में पारिवारिक कलह और पति-पत्नी के बीच बढ़ते आपसी विवाद एक गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर रिश्तों में दरारें इतनी गहरी हो जाती हैं कि लोग थानों और अदालतों के चक्कर काटने को मजबूर हो जाते हैं। लेकिन बुलंदशहर महिला सेल की प्रभारी बोबेश और उनकी टीम की मेहनत से कई परिवारों में फिर से खुशियों की बहार लौट रही है।


महिला सेल प्रभारी बोबेश, सब-इंस्पेक्टर नीमा गौतम और उनकी टीम में शामिल हेड कांस्टेबल रीमा, पूजा रानी, अनुराधा, कांस्टेबल कुसुम लता, ऋचा, पुष्पा और अमित की सक्रियता से रोजाना पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी मतभेदों को सुलझाया जा रहा है। टीम की सूझबूझ और सकारात्मक प्रयासों की पूरे जिले में सराहना हो रही है।


हाल ही में महिला सेल टीम ने थाना शिकारपुर निवासी मनीषा और केशव तथा थाना गुलावटी क्षेत्र के हीरा और पिंकी के बीच लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद को सुलझाकर दोनों परिवारों को फिर से एक कर दिया। आपसी बातचीत के माध्यम से सालों पुरानी गलतफहमियों को दूर कर, परिवारों में प्रेम और विश्वास की नींव रखी गई।


मनीषा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे फिर से एक साथ बैठ पाएंगे। लेकिन महिला सेल की टीम ने उनके रिश्ते को समझा, समझाया और उन्हें फिर से साथ लाकर एक नया जीवन दिया। वहीं, हीरा ने खुशी जताते हुए कहा कि उनके बीच की गलतफहमियों ने उन्हें इतना दूर कर दिया था कि बात तलाक तक पहुंच गई थी। लेकिन महिला सेल की कोशिशों से वे फिर से एक हो पाए।


महिला सेल प्रभारी बोबेश का मानना है कि पति-पत्नी के रिश्ते में विश्वास की कमी और संवादहीनता की वजह से विवाद बढ़ते हैं। उनका प्रयास रहता है कि दोनों पक्षों को धैर्यपूर्वक सुना जाए और आपसी बातचीत से समाधान की राह दिखाई जाए। उनकी टीम का यह प्रयास कई परिवारों को टूटने से बचा रहा है और समाज में रिश्तों की अहमियत को भी दर्शा रहा है।


बुलंदशहर पुलिस प्रशासन ने भी महिला सेल की इस पहल की प्रशंसा की है। एसएसपी बुलंदशहर ने कहा कि महिला सेल की टीम जिस तरह से रोजाना पारिवारिक विवादों को सुलझा रही है, वह सराहनीय है। इससे परिवारों में शांति कायम हो रही है और समाज में सकारात्मक संदेश भी जा रहा है।


महिला सेल की इस सफलता से प्रेरणा लेते हुए अन्य जिलों में भी ऐसे प्रयासों को अपनाने की जरूरत महसूस की जा रही है। परिवारों को जोड़ने की यह पहल समाज में नफरत को कम कर आपसी प्रेम और विश्वास को मजबूत कर रही है। बुलंदशहर महिला सेल की प्रभारी बोबेश और उनकी टीम की इस प्रशंसनीय कार्यशैली ने साबित कर दिया है कि सही दिशा में किया गया प्रयास न केवल दो लोगों को, बल्कि पूरे परिवार को एक नई उम्मीद दे सकता है।