See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 17:53:46

महाकुंभ में वीआईपी लोगों के आगमन का नया रिकॉर्ड

महाकुंभ में वीआईपी लोगों के आगमन का नया रिकॉर्ड

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

प्रयागराज (संजीत कुमार उपाध्याय)। महाकुंभ 2025 में इस बार वीआईपी आगमन का एक नया रिकॉर्ड बना है। पहली बार, लगभग चार हजार प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। अब तक 51 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं और मेला समाप्त होने में अभी 11 दिन शेष हैं।


इस विराट समागम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां आने वाले लोगों की संख्या दुनिया में केवल भारत और चीन की कुल जनसंख्या से ही अधिक है।


मेले की भव्यता को और बढ़ाने के लिए देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, भूटान नरेश, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष सहित देश के प्रमुख उद्योगपति भी यहां पहुंचे हैं।


विशेषज्ञों का अनुमान है कि महाशिवरात्रि तक यह संख्या 65 करोड़ को पार कर सकती है।


महाकुंभ में राजनीति, फिल्म और कारोबारी जगत की नामचीन हस्तियों का भी आगमन जारी है। प्रतिदिन 100 से अधिक वीआईपी प्रोटोकॉल जारी किए जा रहे हैं।


मेले के प्रबंधन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "अब तक लगभग चार हजार प्रोटोकॉल जारी हो चुके हैं। असली चुनौती वीआईपी आगमन में नहीं, बल्कि उन लोगों में है जो खुद को वीआईपी बताकर विशेष सुविधाएं मांगते हैं।"


मेला प्राधिकरण को प्रतिदिन 200 से अधिक कॉल प्राप्त हो रहे हैं, जिनमें वीआईपी ठहरने, मोटरबोट, संगम स्नान और अन्य सुविधाओं की मांग की जाती है। प्राधिकरण ने अपील की है कि आम श्रद्धालु धैर्य बनाए रखें और सहयोग करें।


आगामी महाशिवरात्रि को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त संसाधनों को जुटाया गया है।


महाकुंभ 2025, श्रद्धा, आस्था और भव्यता का अद्वितीय संगम बनकर इतिहास में दर्ज होने की ओर अग्रसर है।