See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 17:52:57

ट्यूनिंग पेयर कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने किया भ्रमण, पीएम श्री स्कूल टिटौटा के बच्चे पहुंचे टी वी एस जी स्कूल जाडौल

ट्यूनिंग पेयर कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने किया भ्रमण, पीएम श्री स्कूल टिटौटा के बच्चे पहुंचे टी वी एस जी स्कूल जाडौल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद, बुलंदशहर। पीएम श्री कंपोजिट स्कूल टिटौटा के पचास बच्चों की टीम ने शनिवार को ट्यूनिंग पेयर कार्यक्रम के अंतर्गत टी वी एस जी पब्लिक स्कूल जाडौल का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के लिए रवाना हुई बस को पांचों एआरपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


जाडौल पहुंचने पर स्कूली बच्चों ने वहां के शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद किया और विद्यालय की प्रमुख विशेषताओं को नोट किया। बच्चों ने अध्यापकों से प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया।


विद्यालय प्रबंधक डॉ. अजीत सिंह ने बच्चों को स्कूल परिसर का भ्रमण कराया और उन्हें विद्यालय की शिक्षण पद्धति व व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों की जिज्ञासाओं को बड़े ही सरल और सहज तरीके से शांत किया।


भ्रमण दल के साथ आए पीएम श्री स्कूल के अध्यापकों ने जाडौल स्कूल के शिक्षकों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने उन सुझावों को नोट किया जिन्हें अपने विद्यालय में लागू करके शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।


बच्चों और शिक्षकों ने इस शैक्षणिक यात्रा को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सीखने की जिज्ञासा को बढ़ावा देते हैं और उन्हें नई शैक्षणिक तकनीकों से परिचित कराते हैं।