See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 17:51:32

दबंगों ने ओयो होटल चलाने के लिए चालाकी से बनवाया 500 रुपए महीने का किरायानामा, पीड़ित ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

दबंगों ने ओयो होटल चलाने के लिए चालाकी से बनवाया 500 रुपए महीने का किरायानामा, पीड़ित ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (सचिन शर्मा)। शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। दो दबंगों ने एक दलित युवक को धमकाकर उसका मकान महज 500 रुपये महीने के किराए पर लिखवा लिया और वहां अवैध रूप से ओयो होटल का संचालन कर रहे हैं। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।


पीड़ित युवक संजीव का आरोप है कि दबंगों ने 29 साल 11 महीने की झूठी अवधि दिखाते हुए एक किरायानामा तैयार कराया। पहले दबंगों ने उसे 20 लाख रुपये एडवांस देने का वादा किया था, लेकिन किरायानामा में इसका कोई उल्लेख नहीं किया गया और न ही कोई रकम दी गई।


इतना ही नहीं, दबंगों ने जिस खेत नंबर का जिक्र किरायानामे में किया है, वहां कब्जा नहीं किया, बल्कि दूसरे खेत नंबर में बने मकान को जबरदस्ती अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित का कहना है कि दबंगों ने उसे बहलाकर और धमकाकर किरायानामे पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए।


अब दबंग उस मकान को खाली करने के लिए पीड़ित युवक से 25 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। संजीव ने बताया कि उसे इन धोखाधड़ी भरी चालबाजियों की जानकारी बाद में मिली। इस घटना से परेशान होकर वह एसडीएम शिकारपुर दीपक कुमार पाल के पास पहुंचा और लिखित शिकायत दी।


एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा, "प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच जारी है। पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।"


पीड़ित युवक ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग भी की है। उसका कहना है कि दबंगों ने उसके खिलाफ सिविल कोर्ट में एक मुकदमा भी दायर किया है ताकि उसकी संपत्ति पर कब्जा किया जा सके।


यह पूरा मामला शिकारपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर मोहल्ले का है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है और वे पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।