See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 17:50:19

वृक्षारोपण कार्यक्रम को दे रहे हैं बढ़ावा - प्रमोद विद्रोही

वृक्षारोपण कार्यक्रम को दे रहे हैं बढ़ावा - प्रमोद विद्रोही

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

जहांगीराबाद (सचिन शर्मा)। जहांगीराबाद अनूपशहर रोड पर स्थित नवयुग नर्सरी नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। नर्सरी में फलदार और छायादार पौधों की विभिन्न किस्में उपलब्ध हैं।


एक ओर जहां सरकार पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण को प्रोत्साहित कर रही है, वहीं दूसरी ओर आधुनिकता की दौड़ में लोग पेड़-पौधों की कटाई में लगे हुए हैं। इसे देखते हुए समाजसेवी प्रमोद विद्रोही ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर संकल्प लिया और नवयुग नर्सरी की स्थापना की।


प्रमोद विद्रोही ने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा, "पेड़-पौधे पर्यावरण की रक्षा के लिए अनिवार्य हैं और हमें इसे अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।"


नर्सरी सड़क किनारे स्थित होने के कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों का ध्यान स्वाभाविक रूप से पेड़-पौधों की सुंदरता की ओर आकर्षित होता है और वे प्रभावित हुए बिना नहीं रहते।


समाजसेवी विद्रोही ने कहा, "हमारा उद्देश्य केवल पौधों की बिक्री नहीं, बल्कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।" उन्होंने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।


नगरवासियों ने इस पहल की सराहना की और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।