See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-16 07:21:32

जनपद हापुड़ के पुलिस कप्तान कुमार ज्ञानेंजय सिंह हर हर बदमाश अनमोल त्यागी और अमृत पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने बदमाश को दिया गिरफ्तारी पर स्टे ऑर्डर

14 फरवरी 2025 को बदमाश अनमोल त्यागी उर्फ अमृत को गिरफ्तारी स्टे देकर बदमाश को रिलीफ दिया


जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ में एक लूट की वारदात में अभियुक्त पंजीकरण हेतु मास्टरमाइंड बदमाश अनमोल त्यागी उर्फ अमित पर जनपद हापुड़ के पुलिस कप्तान कुमार ज्ञानेंजय सिंह ने बदमाश पर 25 हजार रुपए रुपए का पुरस्कार घोषित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के पुलिस को दिए थे निर्देश की हाई कोर्ट इलाहाबाद ने 14 फरवरी 2025 को बदमाश अनमोल त्यागी उर्फ अमृत को गिरफ्तारी स्टे देकर बदमाश को रिलीफ दिया है एक तरफ हिस्ट्री सीटर बदमाश को पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश करती है वहीं दूसरी तरफ न्यायालय इस हिस्ट्री सीटर को रिलीफ देता है आपको बता दे आश्चर्य की बात है कि 14 फ़रवरी 2025 कि बदमाश अनमोल त्यागी उर्फ अमृत पर 25 हजार इनाम घोषित किया गया वहीं दूसरी तरफ हाई कोर्ट इलाहाबाद में 14 फरवरी 2025 को गिरफ्तारी स्टे देकर बदमाश अनमोल त्यागी को रिलीफ दिया है।।