See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-08 09:16:11

अवैध मिट्टी के खनन पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम

अधिकारियों का अवैध खनन को लेकर चुप्पी पर भी प्रश्न खड़ा करती है ।

दयानन्द कुमार 

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम उप़ेडा में चल रहा बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन जिसे रोकने में प्रशासन नाकाम है। परमिशन के नाम पर राजस्व विभाग को चूना लगाया जा रहा है। अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं। बाबूगढ़ क्षेत्र में पिछले 8 दिनों से अवैध रूप से मिट्टी का खन्न किया जा रहा है। जो की श्यामपुर के जंगल से। ग्राम उप़ेडा में मिट्टी को डाला जा रहा है प्रश्न उठता है कि परमिशन होने की बात करते है फिर रात के दिन दहाड़े खनन सामग्री से भरे वाहन। बाबूगढ़ क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। किसान को खेत से फावड़े के द्वारा मिट्टी उठाने की परमिशन दी जा सकती है लेकिन जेसीबी से खनन किया जा रहा है। खनन माफिया बताते हैं अपने ऊपर तक पहुंचे 

वहीं दूसरी और महमदपुर में जेसीबी के द्वारा रातों रात ट्रैक्टरों में मिट्टी डालकर अवैध खनन किया जा रहा है अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई परमिशन नहीं है। फिर इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है। खनन माफिया बेखौफ होकर मनमाने ढंग से वारे न्यारे कर रहे हैं।

उधर रात में सड़कों पर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर सरपट दौड़ते देखे जा रहे हैं, जो शाम 07:00 से सुबह 6 तक चलते रहते हैं। अगर इन लोगों के पास पास परमिशन है तो रात के अंधेरे में चोरी छिपे इस अवैध कार्य को क्यों अंजाम दे रहे हैं जिसे पुलिस खड़ी तमाशा देख रही है। पुलिस भी अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रही है। अधिकारियों का अवैध खनन को लेकर चुप्पी पर भी प्रश्न खड़ा करती है ।