See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-08 08:46:13

दिल्ली नगर निगम प्राथमिक बाल विद्यालय, नांगलोई गाँव-II को मिला प्रतिष्ठित ग्रीन स्कूल अवार्ड*

छात्रों को इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित इस विशेष समारोह में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।

नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक बाल विद्यालय नांगलोई गाँव-II को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतिष्ठित *ग्रीन स्कूल्स अवार्ड* से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रीन स्कूल प्रोग्राम 2024-25 के तहत प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक श्री रोहित महावर एवं श्री राजेश लोहान तथा कक्षा-5 से छात्र अमन और जगदम्बा ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। छात्रों को इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित इस विशेष समारोह में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने प्रख्यात शिक्षाविद श्री सोनम वांगचुक से भी मुलाकात की जिनके नवाचार और योगदान पर आधारित आमिर खान की प्रसिद्ध फिल्म 3 इडियट्स बनाई गई थी। दिल्ली राज्य से विभिन्न विद्यालयों की सहभागिता के बीच नगर निगम प्राथमिक बाल विद्यालय, नांगलोई गाँव-II ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर यह सम्मान प्राप्त किया। विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने अपनी प्रभावशाली उपस्थिति से विद्यालय और शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया। यह सम्मान दिल्ली नगर निगम के विद्यालय के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण है जो भविष्य में पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति अपनी जिम्मेदारी को और मजबूती से निभाने के लिए प्रेरित करेगा।