See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-08 07:48:48

प्रोत्साहन प्रकल्प के 3 महिला खिलाड़ियों रिया वर्मा ,सौम्या राय एवं रिद्धिमा राय का उत्तराखंड में आयोजित हो रही 38वें नेशनल गेम्स में मॉडर्न पेंटाथलान में चयन

सबसे कठिन इवेंट टेट्राथलान में रिद्धिमा राय प्रतिभा करेंगी जिसमें रनिंग ,शूटिंग एवं स्विमिंग के अलावा तलवारबाजी भी करनी होती है।

प्रोत्साहन प्रकल्प के 3 महिला खिलाड़ियों रिया वर्मा ,सौम्या राय एवं रिद्धिमा राय  का उत्तराखंड में आयोजित हो रही 38वें  नेशनल गेम्स में मॉडर्न पेंटाथलान में चयन हुआ है ।जो क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है ।प्रोत्साहन प्रकल्प के सूत्रधार एवं मॉडर्न पेंटाथलान के राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी रामानंद राय जो इस प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं  ने बताया कि हापुड़ जिले के रिया वर्मा बायथल में प्रतिभा करेंगी जिसमें 1600 मी दौड़ने के उपरांत 200 मी तैरना और पुनः1600 मी दौड़ना होता है, वही प्रोत्साहन कुटीर बाबूगढ़ में प्रशिक्षण ले रही सौम्या राय ट्रायथल में भाग लेंगी जिसमें रनिंग ,शूटिंग एवं स्विमिंग करना होता है।सबसे कठिन इवेंट टेट्राथलान में रिद्धिमा राय प्रतिभा करेंगी जिसमें रनिंग ,शूटिंग एवं स्विमिंग के अलावा तलवारबाजी भी करनी होती है। मॉडर्न पेंटाथलान का शुभारंभ 8 फरवरी से हो रहा है जो 13 फरवरी तक चलेगा। रामानंद राय ने बताया कि कम संसाधन में इन बच्चों की उपलब्धि अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है। आज सुबह बच्चों को उत्तराखंड के हल्द्वानी विदा करते हुए जिला तैराकी संघ के सहसचिव राजीव वर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ छावनी के पीजीटी केमेस्ट्री मुकेश कुमार सैनी ने भी आशीर्वाद दिया। विदित हो कि मॉडर्न पेंटाथलन सन् 1912 से ओलंपिक गेम्स का हिस्सा है और पिछले वर्ष से ही  नेशनल गेम्स और एशियाई गेम्स में शामिल किया गया है। इन बच्चों को शुभकामनाएं देने वालों में पंकज अग्रवाल, हापुड़ जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद प्रकाश, बैनर्जी भारती, उप क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी ,सुधीर शर्मा, संजीव राणा राजकुमार अग्रवाल आदि थे।