See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-08 07:40:03

हापुड़ पुलिस व लेबर इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने चलाया बालश्रम रोकथाम अभियान

इस अभियान के तहत दुकानों, होटलों, कारखानों और वर्कशॉप आदि की गहन चेकिंग की गई।

पिलखुवा। जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना एएचटीयू पुलिस एवं लेबर इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने बाल संरक्षण अभियान के तहत बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया। इस अभियान के तहत दुकानों, होटलों, कारखानों और वर्कशॉप आदि की गहन चेकिंग की गई।  चेकिंग के दौरान थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक दुकान पर काम कर रहे बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और **दुकान मालिक के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।  इस अभियान का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है। प्रशासन ने आम जनता से बालश्रम रोकथाम में सहयोग करने और किसी भी बच्चे के जबरन श्रम से जुड़े मामलों की तुरंत सूचना देने की अपील की । पुलिस और श्रम विभाग आगे भी इस तरह की कार्रवाइयों को जारी रखेगा ताकि जनपद को बालश्रम मुक्त बनाया जा सके