See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-07 22:45:52

एएसपी ऋजुल की आमजन से अपील – दलालों से रहें सावधान, सीधे पुलिस अधिकारियों से मिलें

एएसपी ऋजुल की आमजन से अपील – दलालों से रहें सावधान, सीधे पुलिस अधिकारियों से मिलें

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नगर ऋजुल ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि पुलिस अधिकारियों से मिलने और अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए किसी भी प्रकार के दलालों का सहारा न लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालयों में किसी भी व्यक्ति को बिना किसी माध्यम या पैसों के सीधे आकर अपनी समस्या बताने की पूरी स्वतंत्रता है। अधिकारी निष्पक्ष रूप से हर समस्या का समाधान करेंगे।  


अक्सर देखा जाता है कि भोले-भाले लोगों को अधिकारियों से मिलाने और उनके मामलों में कार्रवाई कराने के नाम पर कुछ दलाल पैसों की मांग कर लेते हैं। इस प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए एएसपी नगर ने एक जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके तहत उन्होंने पोस्टर तैयार कर अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, विशेष रूप से सार्वजनिक स्थलों और खंभों पर लगवाए हैं, ताकि लोग जागरूक हो सकें और दलालों के झांसे में न आएं।  


पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना करने की आवश्यकता नहीं है। वे सीधे पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद कर सकते हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच पारदर्शिता बनाए रखना और भ्रष्टाचार को खत्म करना है।