See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-07 22:43:13

नई मंडी रोड निर्माण में देरी पर भाजपा नेता करेंगे शिकायत

नई मंडी रोड निर्माण में देरी पर भाजपा नेता करेंगे शिकायत

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। गुलावठी में नई मंडी रोड निर्माण में हो रही देरी से नगरवासियों में गहरा आक्रोश है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेता पीडब्ल्यूडी विभाग की शिकायत आला कमान से करने की तैयारी में हैं। चेयरमैन शैलेश तेवतिया और ईओ निहारिका चौहान ने पांच अक्टूबर 2024 को लोक निर्माण विभाग, बुलंदशहर के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर जानकारी दी थी कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से नई मंडी गेट से जीटी रोड तक सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए नगर विकास विभाग से 1 करोड़ 33 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है।  


पीडब्ल्यूडी ने 22 नवंबर 2024 को पालिका से पहली किश्त भेजने का अनुरोध किया, लेकिन इसके लिए आवश्यक खाता नंबर प्रदान नहीं किया। इसके बाद 28 जनवरी 2025 को भी चेयरमैन और ईओ ने खाता नंबर भेजने का पत्र भेजा, लेकिन अब तक पालिका को पीडब्ल्यूडी द्वारा खाता नंबर नहीं भेजा गया है। इस कारण से मंडी रोड निर्माण कार्य में लगातार देरी हो रही है और नागरिकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। भाजपा नेता इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत करने की योजना बना रहे हैं।