See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-07 21:41:57

स्कूली वाहनों की सुरक्षा मानकों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

स्कूली वाहनों की सुरक्षा मानकों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा बताया गया कि जनपद में संचालित विद्यालयों के वाहनों की सुरक्षा मानकों के अनुरूप निगरानी की जाती है और सभी स्कूली वाहनों को निर्धारित मानकों के अनुसार ही संचालित किया जाना आवश्यक है।  


बैठक में स्कूल संचालकों और उनके प्रतिनिधियों को बच्चों की सुरक्षा के लिए वाहनों में आवश्यक सुरक्षा मानकों की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूली वाहनों की जांच की जाए और मानकों का पालन न करने वाले वाहनों को सीज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही, स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित मानकों को पूरा करने के बाद ही स्कूली वाहनों का संचालन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  


एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत स्कूली वाहनों की जांच सुनिश्चित करें और यह देखा जाए कि कोई भी वाहन बिना मानकों के संचालित न हो। सभी स्कूल संचालकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि उनके वाहनों के ड्राइवर का पुलिस सत्यापन हो, आंखों की जांच पूरी हो, ड्राइवर की वर्दी निर्धारित हो, वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट हो और लॉग बुक अपडेट हो। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि चालक और परिचालक को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित वेतन से कम वेतन न दिया जाए और बच्चों से शासन द्वारा निर्धारित किराया ही लिया जाए।  


बैठक में सीडीओ श्री कुलदीप मीना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।