See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-07 07:41:45

संविधान बचाने की लड़ाई लड रहा पीडीए- डॉ.नरेश सागर, राष्ट्रीय सचिव

इस समय जहां देश और संविधान ख़तरे में है वही आपके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार और रोटियों को भी बड़ा खतरा है।

हापुड़।(पुष्पेन्द्र कुमार) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशों पर गांव गांव और शहर शहर की गलियों और घरों तक पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है जिसके तहत हापुड़ के जिला अध्यक्ष एड.बबलू गुर्जर ने समाजवादीयों को हो बाबासाहेब के मान पर चर्चा,अब घर घर पहुंचे पीडीए पर्चा अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर कल ग्राम मुरादपुर की सागर कालोनी में समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नरेश सागर ने ग्रामीण वासियों को प्रदेश सचिव सुंदरलाल भुर्जी के साथ मिलकर सभी को पीडीए पर्चा देकर जागरूक अभियान चलाया। डा.नरेश सागर ने कहा कि इस समय जहां देश और संविधान ख़तरे में है वही आपके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार और रोटियों को भी बड़ा खतरा है। तो वहीं सुंदरलाल भुर्जी ने कहा कि अब देश की जनता को गहरी नींद से जागकर इस देश को बचाने के लिए आगे आना होगा। अभियान में उपस्थित कविता सागर, मनोहर लाल,मा.जीत सिंह, रामेश्वरी देवी, मालती सिंह, पूनम सागर,मीनू, धीरेन्द्र सिंह,मोनू कुमार, प्रशांत,परमीता व विनोद आदि उपस्थित रहे।