See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-07 07:40:39

बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन झालावाड़ द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय को बधाई दी

श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को माल्यार्पण कर बधाइयां दी गई।

आज दिनांक 6/2/2025 को झालावाड़ बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश कानावत व संगठन के अन्य सदस्यों द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय द्वारा बच्चों को ड्रग व मोबाइल की लत के विरुद्ध दिलाई शपथ का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को माल्यार्पण कर बधाइयां दी गई। इस उपलक्ष में एशोसिएशन के सेक्रेटरी अमिता अथर पवार, पंकज गुप्ता,डॉ संदीप निर्मल ,संतोष निर्मल , इब्राहिम,रियाज मौजूद रहे साथ ही जिला कलेक्टर महोदय द्वारा 2/2/2025 को जयपुर में आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में अलग-अलग वेट कैटेगरी में 4th स्थान पाने पर इब्राहिम और रियाज को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर बधाई दी।