See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-07 07:38:28

श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्राओं की विदाई समारोह आयोजित

मिस फेयरवेल प्रतियोगिता में प्रियांशी गुलाटी को हुई चयनित

हापुड़ । (पुष्पेन्द्र कुमार) फ्रीगंज रोड पर स्थित  श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं की छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्यों पारुल शर्मा व  रेखा शर्मा, मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता, मैनेजर एस्टेट नरेश सिंघल व मि० मनीष बंसल ने रिबन काटकर किया। तत्पश्चात कक्षा 11वीं की छात्राओं ने कक्षा 12वीं की छात्राओं को तिलक लगाकर व फूल बरसा कर स्वागत किया। छात्राओं द्वारा विद्यालय की प्रबंधक कमेटी को तिलक लगाकर व फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया । तत्पश्चात् विद्यालय की प्रबंधन कमेटी ने मां सरस्वती की छाया प्रति पर तिलक लगाकर व चरणों में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में 12वीं कक्षा की छात्राओं के स्वागत में कक्षा 11वीं की छात्राओं ने पूरे भारत की भिन्न-भिन्न प्रांतों की झलकियां प्रस्तुत की। विदा होने वाली छात्राओं ने विद्यालय से एकत्र की हुई यादें अपनी प्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षकगणों के प्रति अपने अनुभव साझा किये। बच्चों के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा के आधार पर उनको टाइटल दिए गए। कक्षा 12वीं की छात्राओं द्वारा कैटवॉक किया गया। मिस फेयरवेल प्रतियोगिता में छात्राओं को तीन चरणों के माध्यम से चयन किया गया। जिसमें प्रियांशी गुलाटी को चयनित किया गया। स्कॉलर ऑफ़ आर्टस प्रियांशी गुलाटी, स्कॉलर ऑफ़ साइंस भूमि, स्कॉलर का कॉमर्स सुमबुल को दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षकगण व सेवक-सेविकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।