See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-07 07:32:43

डीआईजी मेरठ रेंज ने हापुड़ पुलिस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

हापुड़ । मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने हापुड़ जनपद की विभिन्न पुलिस शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध शाखा, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड, स्वाट/सर्विलांस और नफीस सेल की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद जनपदीय अपराध शाखा की विवेचनाओं का अर्दली रूम आयोजित किया गया*, जिसमें पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुँवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर* समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।  निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन और नए आपराधिक कानूनों के अनुसार विवेचना करने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि क्षेत्राधिकारी अपराध प्रत्येक 15 दिन में और पुलिस अधीक्षक 1 माह में अर्दली रूम आयोजित करें ताकि लंबित मामलों की प्रभावी समीक्षा की जा सके। अपराध की स्थिति में डॉग स्क्वाड और फील्ड यूनिट को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और आवश्यक साक्ष्य एकत्र करने का आदेश दिया गया।  डीआईजी ने गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए ‘ऑपरेशन खुशी’ चलाने और कम से कम समय में बरामदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि 7 साल से अधिक सजा वाले गंभीर मामलों में अधिकारी स्वयं मौके पर जाएं और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। यूपी-112 और कंट्रोल रूम से बेहतर समन्वय बनाए रखने पर भी जोर दिया गया ताकि पुलिस कार्रवाई अधिक प्रभावी हो।  डीआईजी ने सीसीटीएनएस से प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों का निपटारा 3 दिन के भीतर करने और एमवी एक्ट के तहत जब्त दावारहित वाहनों का चोरी हुए वाहनों से मिलान करने का आदेश दिया। स्वाट और सर्विलांस टीमों को अधिक सक्रिय बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान फील्ड यूनिट में कार्यरत मु0आ0 740 मनोज कुमार को एफएसएल किट की बेहतरीन जानकारी के लिए पुरस्कृत किया गया।  डीआईजी ने डीसीआरबी द्वारा गैंग पंजीकरण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करना, लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करना और पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना था। निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन से हापुड़ जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।