See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 22:56:09

भाई ही कर रहे भाई के साथ छल कपट, एसएसपी से कार्रवाई की मांग

भाई ही कर रहे भाई के साथ छल कपट, एसएसपी से कार्रवाई की मांग

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर। सतेंद्र कुमार ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपने खिलाफ हो रही धोखाधड़ी और छल कपट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सतेंद्र कुमार ने बताया कि उसके तीन भाई हैं, और उनके पिता के नाम पर 3.447 हेक्टेयर भूमि रजिस्टर्ड है, जिसका 1/4 हिस्सा यानी 0.861 हेक्टेयर भूमि उसका है। सतेंद्र कुमार के दोनों भाई सेना में कार्यरत हैं, जबकि उसका पिता सेना से रिटायर हो चुका है। 


सतेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि उसके दोनों भाई और परिवार के अन्य सदस्य उसे और उसकी पत्नी को घर से निकाल चुके हैं और उसकी संपत्ति पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद, सतेंद्र कुमार ने खुरजा उपनिवेशक के पास 13 नवंबर 2024 को इस भूमि की बिक्री पर आपत्ति दर्ज करवाई थी और मामले को न्यायालय में ले गया था।


सतेंद्र कुमार के अनुसार, उसकी जानकारी के बिना और गुमराह कर उसकी संपत्ति का इकरारनामा किया गया है। 2 फरवरी 2024 को उसके पिता ने एक भूमि का दान पत्र तैयार किया, जबकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन था। इसके बाद, 3 फरवरी 2025 को भूमि का इकरारनामा कपिल गर्ग नामक व्यक्ति के नाम किया गया, जो उक्त मुकदमे से पूरी तरह अवगत था। सतेंद्र कुमार ने दावा किया कि इस मामले में उसके साथ धोखाधड़ी की गई है और न्यायालय के आदेश की अवहेलना की गई है। 


सतेंद्र कुमार ने इस घटना की जानकारी थाना खुरजा नगर को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने एसएसपी महोदय से मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने की अपील की है।