See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 22:55:17

48 घंटे में परिवार समेत हत्या की धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की

48 घंटे में परिवार समेत हत्या की धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर। सिकंदराबाद के कोतवाली ककोड़ के कस्बे देहात के गांव सैंदमपुर निवासी संजू सोलंकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसे व्हाट्सएप पर एक संदेश आया, जिसमें 48 घंटे में उसके परिवार समेत हत्या की धमकी दी गई है। 


पीड़ित ने अपनी तहरीर में बताया कि उसकी ससुराल रबूपुरा के गांव तकीपुर में है और उसका विवाह दो वर्ष पूर्व जिला फतेहपुर निवासी युवती से हुआ था। छह माह पहले उसकी सास, ससुर और बड़ी साली उसे यह कहकर ससुराल से ले गए कि पत्नी का प्रसव मायके में कराया जाएगा। नवंबर में वह अपनी ससुराल गया, जहां ससुराल वालों ने गाली-गलौज और मारपीट कर उससे बीस हजार रुपये और मोबाइल छीन कर उसे भगा दिया।


इसके बाद, 4 फरवरी को उसके मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें फोनकर्ता ने उसे पत्नी का मामा बताते हुए विवाहिता की मौत की खबर दी और इसे उसकी और उसके रिश्तेदारों की जिम्मेदारी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी।


कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।