See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 22:53:27

खनन अधिकारी की मिलीभगत से अवैध खनन का खेल जारी

खनन अधिकारी की मिलीभगत से अवैध खनन का खेल जारी

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जिले में खनन अधिकारी ब्रज मोहन की कथित मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के शिकारपुर और डिबाई तहसील क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन का काम जारी है, जिसे खनन अधिकारी के आशीर्वाद से संरक्षण प्राप्त है। 


हाल ही में, डिबाई के एनएच 509 पर कसेर कलां क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की सूचना खनन अधिकारी को दी गई थी, लेकिन जब टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, तो केवल एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया और अन्य खनन वाहन अधिकारियों की आंखों के सामने से भाग गए। यह घटना इस बात की पुष्टि करती है कि अवैध खनन माफिया को खनन विभाग से सक्रिय समर्थन मिल रहा है।


सूत्रों के अनुसार, खनन माफिया को खनन विभाग से परमिशन प्राप्त होती है, जो उन्हें प्रशासन से सुरक्षा कवच प्रदान करता है और वे निर्भीक होकर अपने खनन कार्य को जारी रखते हैं। इससे पहले, जब डिबाई तहसील की कमान एसडीएम गजेन्द्र सिंह और तहसीलदार नवीन कुमार के हाथों में थी, तो अवैध खनन में कमी आई थी, लेकिन अब एक बार फिर अवैध खनन माफिया संगठित हो गए हैं। 


इतना ही नहीं, मुमरेजपुर उर्फ मोरजपुर गांव में भी अवैध मिट्टी खनन बिना किसी रोक-टोक के जारी है, और खनन अधिकारी के संरक्षण में यह खेल चल रहा है। इस संदर्भ में सवाल उठता है कि आखिर खनन अधिकारी ने यह आशीर्वाद किसे दिया है—खनन माफिया को या भूमाफिया को, जो अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं। 


यह घटनाएं अधिकारियों की निष्क्रियता और मिलीभगत को उजागर करती हैं, और पत्रकार यह उम्मीद कर रहे हैं कि जिलाधिकारी श्रुति शर्मा इस मामले में ठोस कदम उठाएंगी और माफिया राज मुक्त यूपी की दिशा में कार्रवाई करेंगी।