See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 22:39:22

श्री श्याम मित्र मंडल की बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

श्री श्याम मित्र मंडल की बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर में काला आम स्थित होटल कलश में श्री श्याम मित्र मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता पन्ना लाल जालान ने की और संचालन कुलदीप सक्सेना ने किया। बैठक में 24 मार्च 2025 को ठा हेड गेवार पार्क शिवपुरी में होने वाले भव्य संकीर्तन कार्यक्रम "ल्यो फिर आ गयो श्याम रगील्यो फाल्गुन मेल्यो" की सफलता के लिए दायित्वों का वितरण किया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। 


बैठक में वरिष्ठ अध्यक्ष नीरज बंसल ने कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता सुनिश्चित करने के लिए चल रही तैयारियों पर चर्चा की और प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया। जिलाधिकारी को एक पत्र भेजा गया है जिसमें कार्यक्रम स्थल तक की लाइट, सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और पुलिस व्यवस्था के बारे में अनुरोध किया गया। बैठक में यह भी बताया गया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास झज्जर सड़कों की मरम्मत और खराब पड़ी लाइटों के सुधार का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, जिससे चिंता व्यक्त की गई।


मीडिया प्रभारी सौरभ गोयल ने बताया कि इस विशाल कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल, कोलकाता के महावीर अग्रवाल और अभिनव वायरल जी के आने की उम्मीद है। कार्यक्रम में बाबोसा ऐरन हीलर जी की भी उपस्थिति संभव है। इसके साथ ही लगभग 10,000 से अधिक भक्तों के कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना जताई गई। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से तन, मन और धन से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई और प्रशासन से लाइट और सड़कों को ठीक करने की भी सिफारिश की गई। बैठक में सर्वेश श्री, लोकेश बंसल, दीपांशु, स्पष्ट सक्सेना, लव गर्ग, मुनीश अग्रवाल, विजय गुप्ता सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।