See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 22:38:43

चंद्रमणि भारद्वाज ने पत्रकारों को किया सम्मानित, ग्रामीण दूरसंचार समस्याओं के समाधान का लिया संकल्प

चंद्रमणि भारद्वाज ने पत्रकारों को किया सम्मानित, ग्रामीण दूरसंचार समस्याओं के समाधान का लिया संकल्प

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

जहांगीरपुर। दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दूरसंचार सलाहकार समिति (TAC) नोएडा के सदस्य मनोनीत होने पर चंद्रमणि भारद्वाज, जिला संयोजक भाजपा आईटी गौतमबुद्धनगर, को लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। 


इस विशेष अवसर पर चंद्रमणि भारद्वाज ने ब्रह्मा देवी अमीचन्द कन्या इंटर कॉलेज, जहांगीरपुर में भारतीय पत्रकार संगठन के सभी पत्रकारों को गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि वह दूरसंचार की समस्याओं को लेकर काम करेंगे, खासकर ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट और फाइबर कनेक्टिविटी की समस्याओं को हल करने के लिए गंभीर प्रयास करेंगे।


कार्यक्रम में बालेन्द्र कौशिक, दिनेश शर्मा, रोहित मंडल (महामंत्री), सोनू, पंकज पंडित, सुधीर छोकर, यामीन कुरैशी, आस मोहम्मद, प्रभात भारद्वाज सहित कई पत्रकार और गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने चंद्रमणि भारद्वाज के कार्यों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।