See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 22:37:36

सुरेश चंद अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों का हुआ भव्य विदाई समारोह

सुरेश चंद अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों का हुआ भव्य विदाई समारोह

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। सुरेश चंद अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन छात्रों के लिए एक यादगार पल रहा, जिसमें उन्होंने अपने स्कूल जीवन की मधुर स्मृतियों को संजोया और शिक्षकों व जूनियर्स के साथ अपने अनुभव साझा किए।  


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। विद्यालय के चेयरमैन वी. के. अग्रवाल, डायरेक्टर मयंक अग्रवाल, प्रधानाचार्य नगेन्द्र सिंह, और गोपाल शर्मा ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।  


इस अवसर पर कक्षा 11 के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने सीनियर्स के प्रति सम्मान व्यक्त किया। विदाई समारोह में छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिनमें *सर्वश्रेष्ठ छात्र*, *सर्वश्रेष्ठ अनुशासन*, और *सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा* जैसी श्रेणियां शामिल थीं। *मिस फेयरवेल* का ख़िताब धानी राना को तथा *मिस्टर फेयरवेल* हिमांशु गोयल को दिया गया।  


कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्रों ने अपने स्कूल जीवन की यादें साझा की और विद्यालय को धन्यवाद दिया।  


विदाई समारोह ने छात्रों के बीच एक भावनात्मक माहौल उत्पन्न किया, और सभी ने इन यादगार पलों को संजोने का प्रयास किया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और विश्वास व्यक्त किया कि वे आने वाले जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएंगे।  


इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से विनीता अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक मोहित गर्ग, और शिक्षक-शिक्षिकाएं महेश गुप्ता, अंजलि त्यागी, आयुषी, भारती, कृष्ण कुमार, एस. एस. यादव, मुशायदा, ऋतु गोयल, रिजवान अहमद, सत्येंद्र यादव, मोनिका राजपूत, सानिया, यशी, तरननुम आदि उपस्थित रहे।