See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 22:34:44

राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र स्वयंसेवकों ने किया वृक्षारोपण

राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र स्वयंसेवकों ने किया वृक्षारोपण

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद/बुलंदशहर। अमर सिंह महाविद्यालय, लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वितीय इकाई के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार ने स्वयं वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखना वर्तमान समय की प्राथमिकता है, और इसके लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है।  


एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर सफाई अभियान भी चलाया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रशांत कुमार ने छात्रों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पौधारोपण केवल पहला कदम है, बल्कि इनकी देखभाल करना भी अत्यंत आवश्यक है ताकि हरित क्रांति को बढ़ावा दिया जा सके। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधे लगाए गए।  


कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण से हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित बनाए रखने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।