See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 22:34:11

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की बैठक में किसानों के मुद्दों पर चर्चा

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की बैठक में किसानों के मुद्दों पर चर्चा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जनपद के खुर्जा स्थित नेहरूपुर चुंगी विद्युत धर्म कांटा पर मेरठ मंडल महासचिव संजीत प्रताप सिंह के कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में झमका बिजली घर पर तैनात जेई रमाशंकर द्वारा किसानों से अवैध वसूली किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। इसे लेकर जल्द ही अधिशासी अभियंता कार्यालय पर महापंचायत और धरना देने की घोषणा की गई।  


किसानों ने बैठक में केंद्र सरकार से संपूर्ण कर्ज माफी की मांग उठाई, साथ ही डीएपी खाद की बोरी का मूल्य 600 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसानों के हित में निर्णय लेते हुए उनका कर्ज माफ करना चाहिए।  


बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए मूलचंद जादौन को मंडल संगठन मंत्री युवा और नीरज राणा को तहसील सचिव युवा खुर्जा के पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर पिंटू राघव, बंटी सिंह जादौन, भट्टू प्रधान, बंटी सिंह लोधी, आशु ठाकुर, ऋषि प्रताप सिंह, संदीप तोमर, हरकेश जादौन सहित कई किसान नेता उपस्थित रहे।