See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 22:33:00

कस्तूरबा विद्यालय में घटिया निर्माण पर ग्रामीणों का हंगामा, नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन

कस्तूरबा विद्यालय में घटिया निर्माण पर ग्रामीणों का हंगामा, नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर में 4 करोड़ की धनराशि से निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मानकों के विपरीत हो रहे निर्माण को लेकर ग्रामीणों और भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने कड़ा विरोध जताया। समाचार पत्रों में इस मुद्दे पर खबरें छपने और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सैंपलिंग लिए जाने के बाद आरईएस संस्था के अधिशासी अभियंता विनीत चौधरी और उपखंड अधिकारी योगराज गौतम ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।  


निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने पाया कि निर्माण में अभी भी घटिया गुणवत्ता की पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। जब अधिशासी अभियंता विनीत चौधरी से इस संबंध में जवाब मांगा गया, तो उनके संतोषजनक उत्तर न देने पर ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद विनीत चौधरी ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए निर्माण कार्य की जांच की और स्वीकार किया कि 4% से अधिक पीली ईंटों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर ही निर्देश दिया कि मानकों से अधिक मात्रा में उपयोग की गई पीली ईंटों को हटाया जाए।  


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जांच के दौरान ठेकेदार के पक्ष में बात की जा रही थी और निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया जा रहा है। इस पर ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो वे जिलाधिकारी बुलंदशहर से टीम बनवाकर विस्तृत जांच की मांग करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन और जांच के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से किरनपाल शर्मा, मनोज शर्मा, दुष्यंत राघव, ग्राम प्रधान राय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेपाल सिंह, प्रवेन्द्र शर्मा, नवीन चौहान, बंटी पवार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।