See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 18:53:07

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

भारतीय कप्तान ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद अहम रहने वाला है।

नागपुर । इंग्लैंड ने गुरुवार को टॉस जीतकर भारत के लिए खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के किप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद बटलर ने कहा कि जो रूट की टीम में वापसी से खुश हैं और टीम बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेगी। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। ऐसे में दोनों टीमों को जो चाहिए था वो मिल गया है। रोहित ने कहा कि उनकी टीम का प्रयास होगा कि आक्रमक गेंदबाजी करें। भारतीय कप्तान ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद अहम रहने वाला है। रोहित ने कहा कि विराट कोहली आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। रोहित ने कहा कि कोहली को कल रात घुटनें में परेशानी हुई जिस वजह से वह आज नहीं खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा आज एकदिवसीय में पर्दापण कर रहे हैं। गौतम गंभीर ने जायसवाल और शमी ने राणा को उनकी डेब्यू कैप दी है। दोनों टीमें इस प्रकार है:- इंग्लैंड एकादश :- बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेकेब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और साकिब महमूद। भारत एकादश:- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी।