See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 08:57:03

फरीदाबाद : टेलिग्राम टास्क में 10 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड, तीन गिरफ्तार

तीनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

फरीदाबाद । साइबर अपराध थाना बल्लबगढ़ की टीम ने टेलिग्राम टास्क में ठगी करने के मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसका मामला थाना साइबर अपराध बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया था। जिसके संबंध चावला कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर ठगी की एक शिकायत दी। उसने बताया कि 11 नवम्बर 2024 को उसके व्हाट्सएप नम्बर पर एक अनजान नम्बर से संपर्क हुआ। जिसके बाद ठगों ने कहा कि अगर आप रिव्यू लगातार जारी रखना चहाते है तो वेलफेयर टास्क करना होगा जिसके लिए आपको और अधिक पैसे दिए जाएगे। जिसके बाद ठगो के द्वारा एक अन्य टेलिग्राम आईडी से संपर्क किया गया और शिकायतकर्ता को वेलफेयर टास्क में पैसे लगाने को कहा। ठगों ने कहा कि पैसे को कप्टो करंसी में लगाकर मोटो प्रॉफिट दिलाने को कहा। जिसके 10,79,000 रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ। जब शिकायतकर्ता ने 5,00,000 रुपये निकालने चाहे तो। तो प्लेटफॉर्म में फ्रीज़ कर दिया। जिसकी शिकायत थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज है। साइबर पुलिस टीम ने आरोपी अर्जुन से पता चला की आरोपी ने अपना बैंक खाता 10000 रुपये में आरोपी हर्षित को बेच दिया था। जिसके खाते में फ्रॉड के 5,60,000 रुपये आए थे। जिसमें आरोपी अर्जुन व हर्षित को गिरफ्तार किया जा चुका है। साइबर पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रकाश नवल, सतीश नवल और शिवम झा को मथुरा से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी जोधपुर राजस्थान के रहने वाले है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि तीनों मिलकर साथ काम करते है। आरोपियों ने खाते को आगे 32000 रुपये में चाइना के लोगो को बेचा था। आरोपियों की चाइना के लोगों के साथ टेलिग्राम के माध्यम से बात होती है। आरोपी प्रकाश नवल और सतीश नवल पर पूर्व में लखनऊ व गुरुग्राम में साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज है। जिनमें आऱोपी जमानत पर चल रहे है। आरोपी शिवम पर भी साइबर फ्रॉड के मामले जौधपुर और लखनऊ में दर्ज है। आरोपी जौधपुर के मामले फरार चल रहा है। तीनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।