See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 08:49:38

दिल्ली विधानसभा चुनाव : बुजुर्गों ने भी किया उत्साह के साथ मतदान

कई बुजुर्ग मतदाता अपने परिवार के सदस्यों या पुलिसकर्मियों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे।

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा के लिए बुधवार को जारी मतदान में कई बुजुर्ग मतदाता अपने परिवार के सदस्यों या पुलिसकर्मियों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व्हीलचेयर पर बैठे अपने बुजुर्ग माता-पिता को मतदान केंद्र तक ले गए। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे माता-पिता बीमार हैं, लेकिन वे सुबह से ही वोट डालने के लिए उत्साहित थे। उन्होंने वोट डालने के लिए पूरा प्रयास किया।’’ आसिफ (83) और उनकी 80 वर्षीय पत्नी मस्रा असंद अपने पोते के साथ शाहीन बाग के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। व्हीलचेयर पर बैठे दंपति ने दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई रोजी-रोटी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है, लेकिन सड़कें और सफाई व्यवस्था चिंता के विषय हैं। इन मुद्दों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसके अलावा हम किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।’’ उत्तर-पूर्व दिल्ली में जाफराबाद के 91 वर्षीय निवासी शौकत अली बुजुर्गों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी हालत में हैं। इलाज के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है। अपने संपर्कों (सिफारिश) का इस्तेमाल करने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाती है, जबकि आम आदमी अपनी बारी का इंतजार करता रहता है।’’ कालकाजी में 85 वर्षीय राम प्यारी को उनकी 62 वर्षीय बेटी रीना मतदान केंद्र तक ले गईं। रीना ने कहा, ‘‘मेरी मां हमेशा मतदान को लेकर उत्साहित रहती हैं। मंगलवार को वह मेरी पोती को चुनाव प्रक्रिया समझा रही थीं, जो कक्षा आठ में पढ़ती है। हर बार की तरह हम एक साथ मतदान करने आए।’’ दिल्ली की समस्याओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कें बहुत खराब हैं और उनकी हालत और खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘चाहे कुछ भी हो, हम मतदान अवश्य करेंगे। कूड़े को साफ करना जरूरी है, अगर घर से बाहर निकलते ही हमें खुली नालियों और कचरे के ढेर से गुजरना पड़े तो साफ-सुथरे घर का कोई मतलब नहीं है।’’ कई जगहों पर पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों की मदद की और उन्हें मतदान केंद्रों तक पहुंचाया। सरोजिनी नगर में पुलिस कर्मियों ने 92 वर्षीय महिला को अटल आदर्श विद्यालय पहुंचाया, जहां उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।